24 घंटे में नहीं हटे थानेदार तो भाजपा करेगी आंदोलन
Advertisement
चेतावनी . प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर रखी मांग
24 घंटे में नहीं हटे थानेदार तो भाजपा करेगी आंदोलन नौतन विधायक की गाड़ी रोके जाने का मामला बढ़ता जा रहा है. विधानसभाध्यक्ष व डीजीपी से शिकायत के बाद अब भाजपा ने भी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग कर दी है. चेताया है कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे. नौतन/जगदीशपुर : बैरिया थानाध्यक्ष संजय […]
नौतन विधायक की गाड़ी रोके जाने का मामला बढ़ता जा रहा है. विधानसभाध्यक्ष व डीजीपी से शिकायत के बाद अब भाजपा ने भी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग कर दी है. चेताया है कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.
नौतन/जगदीशपुर : बैरिया थानाध्यक्ष संजय सिंह के कहने पर देवरिया पुलिस द्वारा नौतन विधायक नारायण साह का वाहन रोके जाने के मामले में अब जिला भाजपा संगठन भी आ गयी है. सांसद डा संजय जायसवाल की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने चेताया है कि यदि 24 घंटे के अंदर थानेदार नहीं हटे तो भाजपा आंदोलन करेगी.
इसका निर्णय शनिवार को नौतन विधायक नारायण साह के आवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता मे हुई बैैठक में हुई. सांसद व विधायक समेत वरीय भाजपा नेताओं के बैठक मे यह निर्णय लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि विधायक के साथ पुलिस द्वारा जो घटना का अंजाम दिया गया है वह निंदनीय है. कहा कि थानाध्यक्ष संजय सिंह का पूर्व पदस्थापन गया जिला मे रहा है. जहां पर कर्तव्य मे लापरवाही होने के उपरांत निलंबन तक की नौबत आ गयी थी. लेकिन विभागीय रहमो करम पर क्षमा कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement