11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उठे सवाल. पहले युवक को जड़ा था थप्पड़, अब उप प्रमुख विवाद

सुर्खियों में रहे हैं बैरिया बीडीओ बैरिया : प्रखंड मुख्यालय इन दिनों सरकारी कर्मियों व राजनीतिक दलों का अखाड़ा बना हुआ है. उप प्रखंड प्रमुख व बीडीओ के बीच हुई हाथापाई के मामले में लगातार तीन दिनों से सरकारी दफ्तरों में काम-काज प्रभावित है, कई स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में भी पढ़ाई बाधित है. बेतिया […]

सुर्खियों में रहे हैं बैरिया बीडीओ

बैरिया : प्रखंड मुख्यालय इन दिनों सरकारी कर्मियों व राजनीतिक दलों का अखाड़ा बना हुआ है. उप प्रखंड प्रमुख व बीडीओ के बीच हुई हाथापाई के मामले में लगातार तीन दिनों से सरकारी दफ्तरों में काम-काज प्रभावित है, कई स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में भी पढ़ाई बाधित है.
बेतिया :बैरिया के प्रखंड कार्यालय में विवाद का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बीडीओ के ‘गुस्सैल’ स्वभाव से मामला बिगड़ चुका है. पहले पेंशन के मामले में युवक को थप्पड़ जड़े जाने से बीडीओ सवालों के घेरें में थे तो अब उप प्रमुख से हाथापाई मामले में वह सुर्खियों में हैं. नतीजा अब बीडीओ के स्वभाव व कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
राजनीतिक दलों ने बैरिया बीडीओ के निलंबन व इनके कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच की मांग तक उठा दी है. वहीं प्रखंड के सरकारी कर्मी तीन दिनों से काम-काज छोड़ बीडीओ के समर्थन में अघोषित हड़ताल पर हैं. असर है कि प्रखंड के सरकारी दफ्तरों में काम कराने पहुंच रहे लोग निराश होकर लौटने को मजबूर है.
थाने तक पहुंचा था थप्पड़ का मामला : बात नवंबर माह की है. बैरिया प्रखंड मुख्यालय में विधवा, वृद्धा पेंशन वितरण के दौरान बीडीओ ने तधवानंदपुर एक महिला को अयोग्य बताकर पेंशन देने से मना कर दिया था, मामले में महिला का बेटा जगदीश बीडीओ के पास इसकी शिकायत लेकर पहुंचा तो बीडीओ ने उसे थप्पड़ जड़ दी. मामले में जगदीश ने थाने में आवेदन दिया था, लेकिन इस मामले को मैनेज कर लिया गया और जिसे बीडीओ ने अयोग्य बता छांटने के निर्देश दिये थे, उसे पेंशन के लिए योग्य करार कर दिया गया.
अखाड़ा बना बैरिया प्रखंड मुख्यालय, आमने-सामने कर्मी व राजनीतिक दल
बीडीओ के खिलाफ हैं राजनीतिक दल, सरकारी कर्मी समर्थन में
बीडीओ पर उप प्रमुख के साथ दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप
एसडीएम पर गैरहाजिर सदस्य से पूछताछ करने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें