पति -पत्नी का सात जन्मों का रिश्ता होता है. ऐसा लोगों से कहा सुना होगा. बुधवार की सुबह गांव के फेंकू साह की हार्ट अटैक में मौत हो गयी. पति के मौत की यह सदमा सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करने वाली पत्नी पार्वती देवी सहन नहीं कर सकी.
Advertisement
पत्नी ने भी तोड़ा दम
पति -पत्नी का सात जन्मों का रिश्ता होता है. ऐसा लोगों से कहा सुना होगा. बुधवार की सुबह गांव के फेंकू साह की हार्ट अटैक में मौत हो गयी. पति के मौत की यह सदमा सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करने वाली पत्नी पार्वती देवी सहन नहीं कर सकी. साठी : थाना के […]
साठी : थाना के रायबरवा गांव में एक दंपति के निधन ने लोगों को रूला दिया. पति के निधन के सदमे से दम तोड़ चुकी पत्नी का एक साथ शव निकला तो पूरा माहौल ही गमगीन हो उठा.
गांव के फेंकू साह(60) को मंगलवार की अहले सुबह चार बजे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. परिजन अंतिम संस्कार में जुट गये और पत्नी पार्वती देवी पति के शव के पास बैठ कर विलाप करने लगी. सुबह उजाला होने पर परिजन जब शव के पास पहुंचे तो पार्वती देवी भी अपने पति के पास मरी पड़ी थी. दंपत्ति के एक साथ निधन की खबर जिसने भी सुनी वह मौके पर पहुंच गया. दंपत्ति के निधन के बाद दोनों का शव पंडई नदी घाट पर लाया गया. एक ही चिता पर पति-पत्नी का शव रखा गया. जिसे बड़े बेटे जितेंद्र व छोटे बेटे सुरेंद्र ने मुखाग्नि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement