27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल सुधार के लिए दो काउंटर एक बंद रहा, तो दूसरा चालू

सुधार के नाम पर लिया गया आवेदन, दे दिया गया पावती रसीद एक काउंटर चालू होने से सुधार के लिए आये उपभोक्ता रहे परेशान बेतिया़ : यंू तो बिजली विभाग अपने कारनामे के लिए खासी चर्चा में बना रहता है. उसके नित नये कारनामे से उपभोक्ता तो परेशान रहते हीं हैं, उनका बिल के नाम […]

सुधार के नाम पर लिया गया आवेदन, दे दिया गया पावती रसीद

एक काउंटर चालू होने से सुधार के लिए आये उपभोक्ता रहे परेशान
बेतिया़ : यंू तो बिजली विभाग अपने कारनामे के लिए खासी चर्चा में बना रहता है. उसके नित नये कारनामे से उपभोक्ता तो परेशान रहते हीं हैं, उनका बिल के नाम पर आर्थिक दोहरन भी खूब होता है. उपभोक्ता को परेशानी से निजात दिलाने के लिए हीं मंगलवार को बिल सुधार कराने के लिए विभाग की ओर से शिविर लगाया गया. इसके लिए दो काउंटर खोला गया था. लेकिन बिडम्बा यह रहा कि जब बिल सुधार के लिए उपभोक्ता कार्यालय में आये,तो एक हीं काउंटर चालू मिला.
जबकि दूसरा काउंटर बंद मिला. चालू काउंटर पर बैठे कर्मचारी बिल सुधार के लिए आये उपभोक्ताओं का आवेदन लेकर पावती रसीद देकर कोरम पूरा करते नजर आये. वहीं एक काउंटर चालू होने से भारी संख्या में उपभोक्ता परेशान नजर आये. इधर इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता नीरज कुमार के सरकारी नम्बर-7763815201 पर बार-बार संपर्र्क किया गया. लेकिन उनके फोन नहीं उठाने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.
डीएम के आदेश पर लगाना था तीन दिवसीय शिविर
बिजली उपभोक्ता के बिल की सुधार के लिए डीएम लोकेश कुमार सिंह ने विभाग को तीन दिवसीय शिविर लगाने का निर्देश दिया था. शिविर में उपभोक्ताओं के बिल सुधार हर हाल में करने की बात कही गयी थी. लेकिन डीएम के आदेश के बावजूद विभाग की ओर से शिविर का आयोजन नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें