बेतिया : इंजीनियरिंग के शातिर छात्र शमीम उर्फ नन्हे व सुहैल एटीएम कार्ड के आखिरी 4 नंबर से लोगों के खाता से शॉपिंग कर माल उड़ा देते थे. इसके लिए इन्हें एटीएम कार्ड की भी जरुरत नहीं होती थी. एटीएम मशीन के पास ये शातिर लाइन में लग जाते थे और लोगों के एटीएम कार्ड के नंबर को देख अपने दिमाग में नोट कर लेते थे.
Advertisement
कार्ड के आखिरी चार नंबर नोट कर उड़ा देते थे माल
बेतिया : इंजीनियरिंग के शातिर छात्र शमीम उर्फ नन्हे व सुहैल एटीएम कार्ड के आखिरी 4 नंबर से लोगों के खाता से शॉपिंग कर माल उड़ा देते थे. इसके लिए इन्हें एटीएम कार्ड की भी जरुरत नहीं होती थी. एटीएम मशीन के पास ये शातिर लाइन में लग जाते थे और लोगों के एटीएम कार्ड […]
अगर ज्यादा भीड़ रही तो सेल्फी लेने के बहाने दूसरे लोगों के एटीएम कार्ड की फोटो अपने मोबाइल फोन में उतार लेते थे. फिर घर जा उस एटीएम कार्ड के डिटेल पर ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर देते थे. खासकर ये लोग ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपना शिकार ही बनाते थे.
उनको एटीएम से पैसा निकालने के बहाने उनके एटीएम की डिटेल नोट कर लेते और फिर वहां से निकल जाते थे. गिरफ्तार छात्रों ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में करीब आधा दर्जन मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
शिवम फोटो स्टेट में बनवाते थे फर्जी वोटर आइडी कार्ड
ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद समानों की डिलेवरी लेने के लिए शातिर इंजीनियरिंग के छात्र सुहैल व शमीम राणा फर्जी वोटर आइडी का इस्तेमाल करते थे. पुलिस को दिये बयान में खुलासा किये है कि फर्जी वोटर आइडी नगर के स्टेशन चौक स्थित शिवम फोटो स्टेट में बनवाते है.
उसके बाद कुरियर वाले के संपर्क रह कर समानों की डिलेवरी ले लेते है. ताकि किसी को उनपर कोई शक नहीं हो. एएसपी ने बताया कि इन दोनों के पास दो फर्जी वोटर आइडी भी मिले है. जो बसवरिया के समीर अहमद व सलमान अहमद के नाम से है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement