12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुपस्थित रहे जिला लेखा प्रबंधक

बेतियाः जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जिला लेखा प्रबंधक का एक सप्ताह का वेतन काटने का आदेश जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने सिविल सजर्न डॉ गोपाल कृष्ण को दिया. शुक्रवार को विकास भवन के सभागर में डीएम ने स्वास्थ्य समिति की समीक्षा की. उन्होंने बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. […]

बेतियाः जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जिला लेखा प्रबंधक का एक सप्ताह का वेतन काटने का आदेश जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने सिविल सजर्न डॉ गोपाल कृष्ण को दिया. शुक्रवार को विकास भवन के सभागर में डीएम ने स्वास्थ्य समिति की समीक्षा की.

उन्होंने बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त रखें. इसमें किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में व्यवस्था को दुरुस्त रखें.

कर्मियों का वेतन कटा

बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण कई स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं बीसीएम आशा का एक दिन का वेतन काटने का आदेश डीएम ने दिया. बैठक में उन्होंने दवा की उपलब्धता पर जोर देते हुए कहा कि दवा की उपलब्धता बनाये रखने के लिए स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को इसका उत्तरदायी बनाया गया. इन लोगों को कहा गया कि समय-समय से स्टॉक का निरीक्षण करें.

अनदेखी पर लगी फटकार

डीएम द्वारा पूर्व में दी गयी सफाई आदेश की अनदेखी करने के कारण फटकार लगायी गयी. उन्होंने कहा कि रोगियों से संबंधित सभी आवश्यक चीजों को दुरुस्त रखे. सफाई पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर हाल में दो दिनों के अंदर सफाई हो जाना चाहिए. बिजली के साथ पानी, भोजन एवं बेड सीट की भी व्यवस्था दुरुस्त रखें.

पूरा करें बैकलॉग

जननी बाल सुरक्षा की राशि का भुगतान नहीं होने पर गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि बैक लॉग को अविलंब भुगतान कर समाप्त किया जाये. जो भी लाभुक हो उनका भुगतान किया जाये. बैठक में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र के प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि बंध्याकरण के लिए सभी प्रभारियों को 200 का लक्ष्य दिया जा रहा है. जिसको हर हाल में पूरा करना है. वहीं रामनगर के प्रभारी द्वारा बताया गया कि डाटा इंट्री ऑपरेटर कार्य करने में समक्ष नहीं है. इस पर डीएम ने उसके चयन रद्द करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel