बेतिया : चाकूबाजी में घायल 18 वर्षीय नवीन कुमार की इलाज के दौरान मोतिहारी में मौत हो गयी. उसका इलाज रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा था. मृतक बेतिया नगर थाना के नौरंगाबाद मुहल्ला निवासी ताराचंद्र यादव का पुत्र था. छतौनी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. घटना शुक्रवार रात बेतिया के बसवरिया मोहल्ला की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवीन कुमार बाजार से घर लौट रहा था कि बंटी सिंह नामक युवक उसे रास्ते में घेर लिया, उसके बाद चाकू से हमला कर दिया. चाकू उसके पेट व सीने में लगी. परिजन चिंताजनक स्थित में उसको लेकर मोतिहारी रहमानिया नर्सिंग होम पहुंचे, जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.
इलाज कर रहे नर्सिंग होम के हरिशंकर तिवारी ने बताया कि अधिक रक्तश्राव होने के कारण युवक को नहीं बचाया जा सका.
