अधिवक्ता से साढ़े तीन लाख की धोखाधड़ी की प्राथमिकी
बेतिया : शहर के बुलाकी सिंह निवासी अधिवक्ता मदनमोहन वर्मा से 3 लाख 50 हजार रुपये की धोखधड़ी कर ली गयी है.इस बावत अधिवक्ता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पुरानी गुदरी के मोहम्मद मुस्ताफा व शब्बना खातून को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में अधिवक्ता मदनमोहन ने बताया है […]
बेतिया : शहर के बुलाकी सिंह निवासी अधिवक्ता मदनमोहन वर्मा से 3 लाख 50 हजार रुपये की धोखधड़ी कर ली गयी है.इस बावत अधिवक्ता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पुरानी गुदरी के मोहम्मद मुस्ताफा व शब्बना खातून को आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में अधिवक्ता मदनमोहन ने बताया है कि आरोपी उनके पास कई माह पूर्व आये व बेटी की शादी की बात कह कर 3 लाख 50 हजार रुपया उधार मांगा. साथ ही आरोपियों ने कहा कि शादी के बीत जाने के बाद पैसा वापस कर देंगे. जान-पहचान करने होने के कारण आरोपियों को शादी के नाम पर पैसा दे दिया.
कई माह बीत जाने के बाद जब अधिवक्ता मुस्तफा व शब्बना से उधार दिये पैसा मांगने गये,तो आरोपियों ने पैसा देने से इंकार कर दिया. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










