बेतिया : जीएमसीएच सह एमजेके सदर अस्पताल में डॉक्टरों व प्रबंधन की लापरवाही पर डीएम लोकेश कुमार ने सख्त रूख अपनाया है. मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने बिहार सरकार से डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है.
जानकारी के अनुसार, बीते सितंबर माह में अस्पताल में डॉक्टरों के गायब रहने से अस्पताल में हंगामा व तोड़फोड़ की गयी थी. मामले में डीएम ने प्रशासन की तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करायी थी. टीम ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा. इसके आधार पर डीएम ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र भेज दिया है.