नरकटियागंज : एसएसबी ने गौनाहा प्रखंड के मंगुराहा बीओपी के पास से 5 बाइक के साथ 200 लीटर डीजल तथा 50 लीटर पेट्रौल पकड़ा है़ एसएसबी 44 वीं वाहिनी के उप सेनानायक अंजय रजक ने बताया कि डीजल पेट्रौल की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे
अभियान के दौरान जवानों मंगुराहा बीओपी के पास नाका लगाया था़ रविवार की सुबह पांच मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग अंधेरे का लाभ उठाकर नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे़ जवानों ने जब
उन्हें पकड़ना चाहा तो वे बाइक छोड कर फरार हो गये़ उनके पास से 200 लीटर डीजल तथा 50 लीटर पेट्रौल बरामद हुआ है जिसे बेतिया कस्टम के हवाले कर दिया गया है़
तस्करी के विरोध में बैठक
नरकटियागंज. डीजल पेट्रोल की तस्करी के विरोध में युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की एक बैठक रविवार को पोखरा चौक पर हुयी़ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कर्ण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों का कहना था कि एसएसबी एवं थाना कर्मियों की मिली भगत से लाखों लीटर डीजल नेपाल भेजा जा रहा है़
इससे आम जनता एवं किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है़ बैठक के बाद एक ज्ञापन सांसद सतीश चंद्र दूबे, मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को भी भेजा गया है. मामले को लोस में उठाने की मांग की गयी है़ बैठक में गोविंद कुमार, अभिषेक राज, टुनटुन कुमार,अख्तर अली उपस्थित रहें.