बेतिया : सिकटा सीडीपीओ पर सेविका बहाली में पैसा लेने व आमसभा में चयन के बाद भी चयन पत्र नहीं देने का आरोप लगा है. आरोप गोपालपुर थाने के झाखरा टोला निवासी आलोक सिंहा की पत्नी रूबी सिंहा ने लगाया है. डीपीओ आईसीडीएस को शिकायती पत्र सौंप उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
रूबी ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि वर्ष 2013 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 43 में सेविका के लिए उन्होंने आवेदन दिया था. आवेदन के बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुई आमसभा में सीडीपीओ में उनका नाम सेविका के लिए चयन की. लेकिन मौके पर चयन पत्र नहीं दिया. रूबी की आरोप है कि इसके बाद सीडीपीओ ने उनके पति से चयन पत्र देने के एवज में तीन लाख रुपये की मांग की और कई किश्तों में पैसे भी ले लिये और अब चयन पत्र के लिए वह दौड़ा रही हैं.