बेतिया : दिन दहाड़े नगर के चर्च रोड स्थित ट्रस्ट मेडिको में लूटपाट व तोड़ फोड़ की घटना मंगलवार को घटी. हमलावरों ने दुकान पर हमला कर पहले दुकान में तोड़फोड़ किये और उसके बाद गल्ला तोड़ 30 हजार नगद व दुकान में सजी दवा, सेंट व कॉस्मेटिक आइटम लेकर फरार हो गये.
बानूछापर निवासी सह दुकानदार नवल किशोर राय ने बताया कि उनका पुत्र सुमित राय मंगलवार की दोपहर दुकान पर बैठा तभी दरगाह मुहल्ला के करीब 30-35 युवक लाठी-डंडा के साथ आये और हमला बोल दिये. दुकान में शीशा का लगा गेट फोड़ दिये और दुकान में सजी कॉस्मेटिक आइटम, दवा सहित कई कीमती समान लेकर फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार व गश्ती दल पहुंच गयी. तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि हमलावरों को चिह्नित कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.