Advertisement
मारपीट में इंटर के छात्र की मौत, प्राथमिकी
बगहा : तालाब के पानी से गन्ना के पटवन को लेकर दो गुटों में हुए हिंसक मारपीट 18 वर्षीय युवक की मौत शुक्रवार की रात में इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गयी. मृतक पंकज राम बगहा एक प्रखंड के पाकड़गांव का रहने वाला था. मारपीट में पंकज राम बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों […]
बगहा : तालाब के पानी से गन्ना के पटवन को लेकर दो गुटों में हुए हिंसक मारपीट 18 वर्षीय युवक की मौत शुक्रवार की रात में इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गयी. मृतक पंकज राम बगहा एक प्रखंड के पाकड़गांव का रहने वाला था.
मारपीट में पंकज राम बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे घायल अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था.
इस मामले में मृतक पंकज के भाई कुंदन राम के आवेदन पर सात नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि लोरिक राम, रामस्वरूप राम, बिचंडी राम, जयराम राम, ललन राम, नन्हूं राम एवं श्रीकांत राम को नामजद किया गया है. उल्लेखनीय है कि पंकज काफी मेधावी छात्र था. वह वर्ष 2013 में मैट्रिक की परीक्षा में जिले का टॉपर था. अभी वह आइएससी का परीक्षा दिया था. जेइइ की परीक्षा देकर वह घर आया था.
बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
वाल्मीकिनगर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बावन गढ़ी पुल के समीप शुक्रवार की शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. आनन- फानन में ग्रामीणों ने युवक को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. संजय कुमार आयुष ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान दुर्घटना में लौकरिया थाना के भड़छी पंचायत के बरवा खुर्द निवासी 25 वर्षीय पुलेंद्र महतो के रुप में हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement