27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज रुला रही है बिजली

ग्रिड को मिल रही 30 मेगावाट फिर भी आपके शहर को इतनी बिजली मिल रही कि 24 घंटे आपूर्ति मिले. पर शहर के जजर्र ट्रांसफॉर्मर, तार और पोल इस बिजली को आप तक पहुंचाने में बाधक बने हुए हैं. यूं कहे तो वितरण घर यह बिजली आप तक पहुंचाने में फेल है. बेतिया : गरमी […]

ग्रिड को मिल रही 30 मेगावाट फिर भी
आपके शहर को इतनी बिजली मिल रही कि 24 घंटे आपूर्ति मिले. पर शहर के जजर्र ट्रांसफॉर्मर, तार और पोल इस बिजली को आप तक पहुंचाने में बाधक बने हुए हैं. यूं कहे तो वितरण घर यह बिजली आप तक पहुंचाने में फेल है.
बेतिया : गरमी बढ़ने के संग ही शहर में बेतहाशा बिजली कटौती शुरू हो गयी है. लोकल फॉल्ट, फ्यूज, जंफर व तार टूटने के मामले भी बढ़ गये हैं. इधर, तीन दिनों से तो 24 घंटे में बमुश्किल 5 घंटे भी लगातार बिजली नहीं मिली है.
शहर में बिजली सप्लाई का यह हाल तब है. जब बारी टोला ग्रिड का लोड और भी बढ़ गया है. पहले जहां ग्रिड को 15 से 20 मेगा वाट बिजली सीएलडी पटना से मिल रही थी.
वहीं अब ग्रिड को 25 व 30 मेगा वाट बिजली मिल रही है. लेकिन वितरण घर इस बिजली को लेकर शहर में उपभोक्ता तक नहीं पहुंचा पा रहा है. नतीजा ग्रिड में फुल लोड होने के बाद भी कटौती चरम पर है.
मुख्यमंत्री को लिखूंगा पत्र : जदयू जिलाध्यक्ष
जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. एनएन शाही का कहना है कि बिजली आपूर्ति को लेकर पदाधिकारियों की मनमानी के खिलाफ वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे. क्योंकि बिहार सरकार भरपूर बिजली मुहैया करा रही है. पर, उसका संचरण ही नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें