Advertisement
12 बजते ही घर से निकले लोग
नरकटियागंज : आम लोग भूकंप के दहशत से उबर नहीं पा रहे हैं़हर एक छोटी सी आहट पर लोग डर जा रहे हैं़ जब घर से बाहर होते हैं तो आस पास के उंची इमारतों को निहारते हैं और जब घर में होते हैं तो पंखा या ग्लास में रखे पानी को देखते हैं़भूकंप के […]
नरकटियागंज : आम लोग भूकंप के दहशत से उबर नहीं पा रहे हैं़हर एक छोटी सी आहट पर लोग डर जा रहे हैं़ जब घर से बाहर होते हैं तो आस पास के उंची इमारतों को निहारते हैं और जब घर में होते हैं तो पंखा या ग्लास में रखे पानी को देखते हैं़भूकंप के झटकों की चिन्ता हर पल सता रही है़
घरों से निकल गये बाहर
सोमवार की सुबह से हीं लोग सहमे हुए थ़ेशनिवार को 11 बजकर 41 मिनट तथा रविवार को 12 बजकर 40 मिनट पर भूकंप के सबसे तेज झटके आये थ़ेसोमवार की दोपहर भी लोगों को भूकंप की आशंका थी़ 12 बजते हीं लोग अपने घरों एवं दफ्तर से बाहर निकल कर खड़े हो गय़े
बार-बार उठते थे
रविवार की रात्रि दूसरे दिन भी लोग अपने घरों में नहीं सोए़देर रात जो अपने घरों में सोए भी उन्हें नींद में हीं भूकंप के झटके महसूस हो रहे थ़े लोग बार बार उठकर घर से बाहर निकलते और पुछते कि भूकंप तो नहीं आया़रविवार की शाम लोगों ने भूकंप के झटकों के डर से शाम साढे साते बजे तक हीं अपनी दुकानें बंद कर दिया़
छायी रही विरानी
रात के लगभग 10 बजे भकंप का एक हल्का झटका आया़ इसके बाद भगदड़ मच गयी़ हर तबके के लोग सडकों पर आ गय़े सोमवार को अधिकांश लोग रात में जागने के कारण सुबह देर तक सोते रह़े पूरे दिन भूकंप के भय से लोग घरों के आसपास सुरक्षित जगहों पर रूके रहें
स्टेशन एवं अस्पताल समेत सभी सरकारी कार्यालय सुनसान रह़ेभूकंप के आफ्टर शॉक्स के भय से प्रशासन के निर्देश पर सरकारी एवं निजि स्कूलों समेत सिनेमा घरों को पहले हीं बंद करने का निर्देश दे दिया गया था़
रहें एलर्ट, नेपाल के भूकंप पीड़ितों की करें चिकित्सा
बेतिया. सिविल सजर्न डॉ. गोपाल कृष्ण ने नेपाल में आये भकूंप की त्रसदी से घायल लोगों की चिकित्सा के प्रति हमेशा एलर्ट करें.
अगर नेपाल से घायल आते हैं, तो उनको बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करायें. जरूरत पड़े तो बेहतर चिकित्सा के लिए एमजेके अस्पताल भेजे. ताकि भूकंप से घायलों की बेहतर चिकित्सा हो सके. इसको लेकर इंडो-नेपाल से सटे सभी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारियों को जिला प्रशासन ने एलर्ट कर दिया है. सिविल सजर्न ने कहा है कि अगर इसमें किसी तरह की कोताही बरती जाती है,तो वैसे चिकित्सा प्रभारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
24 घंटे होगी चिकित्सा सेवा
नेपाल में भूकंप से घायल लोगों के इलाज के लिए 24 घंटे सेवा बहाल होगी. नेपाल से घायल अगर सीमा से सटे पीएचसी में आते हैं, उनको चिकित्सा सेवा देनी होगी. इसको लेकर सीएस ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. घायलों का इलाज मुफ्त किया जायेगा.
एंबुलेंस को रखें तैनात
सीएस डॉ. गोपालकृष्ण ने सीमा से सटे सभी पीएचसी के प्रभारियों को हमेशा एंबुलेंस तैयार रखने का निर्देश दिया है. भूकंप की त्रसदी की अवधि तक सभी मेडिकल कर्मी व चालकों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement