Advertisement
राजेपुर में हार्डकोर माओवादी धराया
मधुबन : भाकपा माओवादी के जोनल सब कमांडर मुनचुन साह उर्फ रौशन जी उर्फ नय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी उस समय हुई जब मुनचुन होली के लिए अपने गांव राजेपुर के नकदेमा आया था. इसकी पुष्टि पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने की है. मुनचुन के पास से एक देसी कट्टा, दो […]
मधुबन : भाकपा माओवादी के जोनल सब कमांडर मुनचुन साह उर्फ रौशन जी उर्फ नय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी उस समय हुई जब मुनचुन होली के लिए अपने गांव राजेपुर के नकदेमा आया था. इसकी पुष्टि पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने की है. मुनचुन के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, नक्सली परचा, नक्सली साहित्य, नक्सली पत्र, चार मोबाइल व नकदी बरामद हुआ है़ उससे आइबी सहित डीएसपी व नक्सल अभियान के एएसपी राजीव कुमार कड़ी पूछताछ कर रहे है़ं.
जानकारी के अनुसार, मुनचुन तिरहुत, सारण जोनल कमेटी का अहम सदस्य है़ संगठन में शीर्ष नक्सली रामप्रवेश बैठा का
राजेपुर से हार्डकोर
विश्वस्त है़ पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीमामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, छपरा, सीवान सहित दर्जनों जिले में कई बड़े नक्सली घटनाओं में मुख्य भूमिका निभा चुका है़ पुलिस पूछताछ में मुजफ्फरपुर के हथौड़ी, साहेबगंज आदि जगहों पर हुई घटनाओं में मुनचुन ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ पुलिस विभिन्न जिलों से संपर्क कर उसकी कुंडली खंगालने में जुट गयी है़ छापेमारी में अभियान एसपी राजीव कुमार, पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार, राजेपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक, डिप्टी कमांडेट विक्रम कुमार, दारोगा नरेश कुमार, सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवान शामिल थ़े
इन घटनाओं में हाथ
बोचहां विधायक रामसूरत राय के यहां लूटपाट में शामिल
हथौड़ी में रेललाइन उड़ाने में था शामिल
दुधौली में ठेकेदार की जलायी थी जेसीबी
एसपी शिमला के बेसकैंप पर हमला में था शामिल
मोतीपुर के चढ्डा एंड चढ्डा कंपनी की जेसीबी जलायी
चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने में था शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement