Advertisement
इंदिरा आवास सहायक को बनाया बंधक, प्रदर्शन
मझौलिया : इंदिरा आवास के भुगतान में पांच हजार रुपया हड़पने का आरोप लगाकर बखरिया पंचायत के लाभार्थियों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस आरोप में इंदिरा आवास की सहायक स्नेह श्रीवास्तव को बीडीओ कक्ष में घंटों बंधक बनाया. प्रखंड प्रधान सहायक अरविंद कुमार के हस्तक्षेप से सहायक को मुक्त कराकर बीडीओ प्रणव कुमार […]
मझौलिया : इंदिरा आवास के भुगतान में पांच हजार रुपया हड़पने का आरोप लगाकर बखरिया पंचायत के लाभार्थियों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस आरोप में इंदिरा आवास की सहायक स्नेह श्रीवास्तव को बीडीओ कक्ष में घंटों बंधक बनाया. प्रखंड प्रधान सहायक अरविंद कुमार के हस्तक्षेप से सहायक को मुक्त कराकर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि के समक्ष पहुंचाया गया. मामले की जांच अब बीडीओ करेंगे.
लाभार्थियों में बीरा साह, भिखारी मियां, रामाधीर प्रसाद, सतन प्रसाद, गुदर प्रसाद, शारदा देवी, मोताबन खातून आदि ने बताया कि इं दिरा आवास के प्रथम किस्त के भुगतान के लिए सहायक स्नेह कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को सुबह लाभार्थियों के घर पहुंचे. आरोप है कि परसा ग्रामीण बैंक में भुगतान से इंदिरा आवास सहायक ने बारी-बारी से जबरन 5000 रुपया ले लिया. इसकी सूचना लाभुकों ने तत्काल पंचायत के मुखिया सुरेश साह को दी.
मुखिया सभी लाभार्थियों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. लाभुकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और बीडीओ के कक्ष में छिपे सहायक को बंधक बनस लिया. मनरेगा भवन में प्रखंड प्रशासनिक बैठक के दौरान बीडीओ को इसकी खबर मिलते ही प्रखंड प्रधान सहायक को भेज अपने पास बुलाया. इस बाबत बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि जांचोपरांत दोषी पाये जाने पर उक्त पर्यवेक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं इंदिरा आवास सहायक श्री श्रीवास्तव ने रिश्वत की बात को बेबुनियाद बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement