28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की के घरवालों ने प्रेमी युगल को पीटा, भरती

बेतिया : पुलिस व लड़की के परिवार वाले के डर से ठकराहां थाना के हरपुर गांव में छुप कर रहे रहे प्रेमी-प्रेमिका का लड़की के परिजनों ने पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसमें लड़की रानी राय, प्रेमी रंजन राय, प्रेमी के पिता उमेश राय और बड़ा भाई राजू राय गंभीर रूप से […]

बेतिया : पुलिस व लड़की के परिवार वाले के डर से ठकराहां थाना के हरपुर गांव में छुप कर रहे रहे प्रेमी-प्रेमिका का लड़की के परिजनों ने पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसमें लड़की रानी राय, प्रेमी रंजन राय, प्रेमी के पिता उमेश राय और बड़ा भाई राजू राय गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी गयी है.
सभी घायलों का इलाज एमजेके अस्पताल बेतिया में चल रहा है. जख्मी हालत में भर्ती रानी राय व रंजन राय ने बताया कि दोनों ने छह माह पूर्व उत्तर प्रदेश के कसेया कुशीनगर न्यायालय में शादी कर चुके हैं. जबकि लड़की के परिजनों ने मटियारिया थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में रानी राय दो फरवरी को न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज करा चुकी है. जिसमें अपने को बालिग बताते हुए प्रेम विवाह करने की बात भी स्वीकार की है.
इसके बावजूद कांड के अनुसंधानक रामअयोध्या सिंह केस में उलझाये रखने की धमकी दे रहें हैं. वहीं गुरुवार की रात्रि उसके परिजन उसके परिजन अजय राय व ललीत राय के साथ हरपुर आये. उनकी उपस्थिति में परिजनों ने मारपीट करने लगे. उधर, नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि अनुसंधानक पर लगाये गये आरोप निराधार है. लड़के ने अपने बहनोई के बहन से शादी की है. लड़की वाले लड़की को वापस करने की मांग कर रहे हैं.
छह माह पूर्व बहनोई की बहन से रंजीत ने रचाई थी शादी
योगापट्टी थाना के उमेश राय के पुत्र रंजीत राय का मटियारिया थाना के चरीहानी बसंतपुर के स्वर्गीय सुरेश राय की पुत्री रानी राय से प्रेम विवाह कर लिया. रानी रंजीत के बहनोई की बहन है. इसको लेकर लड़की वालों ने मटियारिया थाना में रानी का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था और लड़की को लड़के वालों से वापस देने का दबाव बन रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें