14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु तस्कर गिरोह का खुलासा, आठ धराये

मैनाटांड : पुलिस ने इनरवा थाना क्षेत्र के झूम कर-सेनुवरिया गांव में छापेमारी कर एक बड़े पशु तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 57 मवेशी बरामद किये गये हैं. वहीं आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा. एसपी सौरभ कुमार शाह के निर्देश पर इनरवा, […]

मैनाटांड : पुलिस ने इनरवा थाना क्षेत्र के झूम कर-सेनुवरिया गांव में छापेमारी कर एक बड़े पशु तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 57 मवेशी बरामद किये गये हैं. वहीं आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा.
एसपी सौरभ कुमार शाह के निर्देश पर इनरवा, बलथर व भंगहा पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार देर रात यह कार्रवाई ही है.
जानकारी के मुताबिक, एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडो-नेपाल सीमा से कई तस्कर पशु के साथ नेपाल जाने वाले हैं. सूचना के आधार पर इनारवा, भंगहा व बलथर की पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें पुलिस को सफलता मिली.
इनरवा थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान बैरिया निवासी महादेव यादव, मटियरिया थाना के इटवा निवासी भूटी यादव, मेघनौल काला निवासी अकबर अंसारी, हउदा डुमरा निवासी सगीर अंसारी, चौतरवा थाना के रूलहा गांव निवासी शंभू मांझी, हउदा डुमरा निवासी खैनू मियां, भरसुवा निवासी अंगुर नद, सितवापुर निवासी गुलाम सरवर व बली साह के रूप में हुई है.
गिरफ्तार आठ तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं फरार तस्कर महादेव यादव को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त मवेशियों को सहनौला फाटक के सुपुर्द कर दिया गया है. छापेमारी दल में भंगहा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बलथर थानाध्यक्ष संजय कुमार, इनरवा थानाध्यक्ष राजकुमार दल-बल के साथ शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें