23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित चार शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी

बेतिया : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि प्रमाण पत्रों के सत्यापन में जिला शिक्षा कार्यालय की कार्यशैली भी काफी सुस्त है. नहीं तो जितने समय से सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है अब तक सैकड़ों फर्जी डिग्री धारी […]

बेतिया : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
हालांकि प्रमाण पत्रों के सत्यापन में जिला शिक्षा कार्यालय की कार्यशैली भी काफी सुस्त है. नहीं तो जितने समय से सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है अब तक सैकड़ों फर्जी डिग्री धारी सड़कों पर आ गये रहते.
लेकिन शिक्षा महकमे की सुस्त चाल व नियोजन इकाइयों की मनमानी से अब भी सैकड़ों फर्जी डिग्री धारी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
इधर जिले में फर्जी डिग्री शिक्षकों की सूची में योगापट्टी के चार और शिक्षकों का नाम जुड़ गया है. इन चारों शिक्षकों के सीटीइटी प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं.
इसका खुलासा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सीटीइटी शाखा पदाधिकारी द्वारा बीइओ योगापट्टी को प्रेषित पत्र से हुआ है. फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच के सिलसिले में बीइओ योगापट्टी ने अपने पत्रंक 806 दिनांक 19.9.14 को प्रेषित पत्र में योगापट्टी में नियोजित चंद्रेश्वर मिश्र, दीपक कुमार तिवारी, विजय कुमार व ममता कुमारी के सीटीइटी प्रमाण पत्रों की सत्यता के संबंध में जानकारी मांगी थी.
जिसके जवाब में सीटीइटी शाखा प्रभारी ने अपने अनवेषण में उक्त चारों शिक्षकों के सीटीइटी प्रमाण पत्रों को फर्जी करार देते हुए उन पर की जाने वाली कार्रवाईयों से सीबीएसई को भी अवगत कराने का अनुरोध किया है.
जांच के क्रम में सीटीइटी 2012 की परीक्षा में उक्त चारों शिक्षकों के अनुक्रमांक 7301860, 7301864, 7301865 व 7304912 गलत पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें