बेतिया/मझौलिया : राजधानी दिल्ली से बुधवार की देर रात आयी एक दुर्घटना की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. जिसने भी यह खबर सुनी, सब अवाक रह गये. 2019 में बिहार में इंटर ऑर्ट्स में टॉपर रही रोहिणी रानी की दिल्ली में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. रोहिणी मझौलिया के सेनुअरिया की रहने वाली थी. उनके माता-पिता शहर के कमलनाथ मेंरहते हैं.
संत तरेसा गर्ल्स स्कूल की छात्रा रही रोहिणी 2019 में इंटर आर्ट्स में 500 में 463 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी थी. हाल ही में पटना में उसे सम्मानित किया गया था. छात्रा की मौत की सूचना के बाद से परिजन दिल्ली रवाना हो गये हैं. रोहिणी के पिता प्रदीप कुमार सिंह एलआइसी एजेंट के रूप में कार्य करते हैं. वहीं, मां आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं.
दुबौलिया के अनुज कुमार सिंह व विकास कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब सात बजे नांगलोई इलाके में रेलवे लाइन के समीप यह घटना उस समय हुई, जब रोहिणी कोचिंग पढ़ने जा रही थी. घने कोहरे के चलते उसे ट्रेन आती नहीं दिखायी दी और रेल लाइन पार करने के दौरान वह इसकी चपेट में आ गयी. रोहिणी की मौत की सूचना मिलने से बाद से गांव में मातम है.