बेतिया : नागरिकता संशोधन कानून को जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम के बीच रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बेतिया के महाराजा पुस्तकालय परिसर में अभियान में हिस्सा लिया.
मुख्य वक्ता मंगल पांडेय ने कहा कि आजादी के बाद महात्मा गांधी, आचार्य कृपलानी, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह ने भी भारत विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में आये लोगों को नागरिकता देने की बात कही थी. उन्हीं की मंशा को साकार करते हुए नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत में बसे शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून बनाया, तो अब उनके पेट में दर्द होने लगा है.
