मझौलिया : बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग के नानोसती चौक के समीप ट्रैफिक जाम छुड़वा रहे दारोगा रामविलास यादव को बाइक सवार ने ठोकर मार दी. इससे वह लहुलूहान होकर वहीं गिर गये. आनन-फानन में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उन्हें में बेतिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि बाइक चालक की पहचान सेनवरिया पंचायत के भूमिहार टोला के अखिलेश यादव के रूप में हुई है. मेडिकल जांच में उसको नशे की हालत में पाया गया. नशे में वह बाइक चला रहा था. इसके चलते घटना हुई.
अखिलेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग में गश्ती के दौरान दारोगा वाहन के भीड़ को साइड करा रहे थे तभी जौकटिया की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी.