बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि सीएए के सर्मथन में पूरे बिहार में रविवार (पांच) जनवरी से 15 तक भाजपा जन जागरण अभियान चलायेगी. इसी कड़ी में आगामी पांच जनवरी को बेतिया शहर के महाराजा पुस्तकालय परिसर में जन जागरण सभा आयोजित की जायेगी.
उन्होंने इसकी जानकारी डॉ जायसवाल ने शुक्रवार को अपने आवास पर संवाददाताओं को दी. उन्होंने कहा कि विपक्षी सीएए को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका पर्दाफाश किया जायेगा. भाजपा कार्यकर्ता पांच से 15 जनवरी के बीच तीन करोड़ घरों में पहुंचकर उन्हें सीएए के बारे में बतायेंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून के सर्मथन करने वाले 88662 88662 पर मिस्ड काॅल देकर अपना मत दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि िवपक्षी दल लोगों में भ्रम फैला कर उकसा रहे हैं. इस दुविधा को खत्म करना है.