बेतिया : क्रिसमस (बड़ा दिन) आने में तीन-चार दिन ही शेष है. जैसे-जैसे पर्व का दिन नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे तैयारियां भी जोर शोर से हो रही है. कहीं घरों का रंग रोगन हो रहा है तो कहीं गौशाला (चरनी) का निर्माण किया जा रहा है.
नगर के महागिरजाघर नेटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी के साथ-साथ जिले के अन्य सभी गिरजाघरों में गौशाला बनाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. साथ ही गिरजाघर के बाहरी हिस्सों को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाने के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जो क्रिसमस की रात अपनी रंग बिरंगी रोशनी से सबको अपनी और आकर्षित करेगी.
शांति का राजा आ रहा है होवे जय जयकार : शांति का राजा आ रहा है होवे जय जयकार, राजाओं के राजा येसु मसीह की होवे जय जयकार, खुशी मनाओ गाओ रे जन्मा है येसु राजा, साइलेंट नाइट होली नाइट, ए पाक रात आशीष की रात.. जैसे क्रिसमस के गीतों से इन दिनों कृश्चयन क्वार्टर की शाम गूंज रही है मौका है क्रिसमस के पूर्व आयोजित होने वाले कैरोल गीतों का. जिसमें प्रतिदिन शाम में युवक-युवतियों की टोली वाद्य यंत्रों के साथ कैरोल गीतों के माध्यम से क्रिसमस पर संदेश शहरवासियों को सुना रहे हैं.
कैरोल गीतों में अमन एलेन, सृष्टि, स्वाति,प्रियदर्शनी, जेनिफर, जूली, ईशा, शालु, आशीष, श्रेयांश, नेल्सन, कुणाल, रजत, सजल, सृजन, हर्षित, राहुल, आदित्य, नयन, सुमित, सीरिल, स्टीफन, विवेक, सचिन सहित अन्य शामिल रहे.