बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : शहर के पिजुआ पोखरे में नौका विहार के दौरान नाव पलटने से छह युवक डूब गये. उज्जैन टोले के दो युवकों ने पांच युवकों को बचा लिया, लेकिन जलकुंभी में फंस जाने की वजह से एक युवक को नहीं बचाया जा सका. युवकों के डूबने की सूचना पर पुलिस व बीडीओ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से एक युवक की तलाश की गयी. तीन घंटे के बाद युवक का शव बरामद हो सका.
जानकारी के अनुसार, एमजेके कॉलेज के ग्राउंड से लगे पिजुआ पोखरा में बुधवार की सुबह मत्स्यजीवी सहयोग समिति की नाव को देखकर उज्जैन टोला के मो. इरफान, राहुल कुमार, सागर कुमार, गोविंद कुमार, अरविंद कुमार व आशीष कुमार सवार हो गये. नौका विहार करते हुए पोखरा के बीच पहुंचे थे कि तालाब के सतह पर फैली जलकुंभी में नाव फंस गयी. देखते ही देखते नाव पलटी और नाव पर सवार सभी छह युवक डूब गये.