28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी चंपारण : नौका विहार में छह डूबे, दो युवकों ने बचायी पांच की जान, एक की मौत

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : शहर के पिजुआ पोखरे में नौका विहार के दौरान नाव पलटने से छह युवक डूब गये. उज्जैन टोले के दो युवकों ने पांच युवकों को बचा लिया, लेकिन जलकुंभी में फंस जाने की वजह से एक युवक को नहीं बचाया जा सका. युवकों के डूबने की सूचना पर पुलिस व बीडीओ […]

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : शहर के पिजुआ पोखरे में नौका विहार के दौरान नाव पलटने से छह युवक डूब गये. उज्जैन टोले के दो युवकों ने पांच युवकों को बचा लिया, लेकिन जलकुंभी में फंस जाने की वजह से एक युवक को नहीं बचाया जा सका. युवकों के डूबने की सूचना पर पुलिस व बीडीओ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से एक युवक की तलाश की गयी. तीन घंटे के बाद युवक का शव बरामद हो सका.

जानकारी के अनुसार, एमजेके कॉलेज के ग्राउंड से लगे पिजुआ पोखरा में बुधवार की सुबह मत्स्यजीवी सहयोग समिति की नाव को देखकर उज्जैन टोला के मो. इरफान, राहुल कुमार, सागर कुमार, गोविंद कुमार, अरविंद कुमार व आशीष कुमार सवार हो गये. नौका विहार करते हुए पोखरा के बीच पहुंचे थे कि तालाब के सतह पर फैली जलकुंभी में नाव फंस गयी. देखते ही देखते नाव पलटी और नाव पर सवार सभी छह युवक डूब गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें