बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा का पहला चरण मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. अपनी यात्रा के दौरान सीएम जल-जीवन-हरियाली से संबंधित स्थलों का भ्रमण, समीक्षा बैठक और जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह हेलिकाॅप्टर से बगहा पहुंचेंगे.
यात्रा की शुरूआत पश्चिमी चंपारण जिले केबगहा प्रखंड के चंपापुर गनौली से सुबह 11:30 बजे से होगी. इस दौरान सबसे पहले सीएम चंपापुर तालाब और नंदी तालाब का भ्रमण करेंगे. इसके बाद हरियाली मिशन से संबंधित कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:15 बजे इसी स्थान पर जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर दो बजे मंझौलिया प्रखंड में बायो फ्लॉक तकनीक पर आधारित मत्स्य पालन (स्टार्ट-अप कार्यक्रम के तहत) स्थल का भ्रमण करेंगे. शाम पांच बजे बेतिया समाहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे.