बेतिया : हजारी पशु मेला ग्राउंड में लालबाबू महतो व इसके फुफेरे भाई कन्हैया की क्रुरता पूर्वक हत्या के मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक कन्हैया की मां कमलावती के बयान पर दर्ज इस प्राथमिकी में हत्या की वजह तीन महिलाओं व एक रिक्शा वाले के अलावा कुछ अज्ञात से हुई मारपीट को बताया है. कमलावती का कहना है कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे वह बेतिया रेलवे स्टेशन से काम कर घर लौट रही थी.
अभी वह स्टेशन चौक पर पहुंची थी कि मैनाटांड बाजार की संगीता देवी व प्रतीमा देवी, शिकापुर देउलिया की अफशाना व एक रिक्शावाले व कुछ अज्ञात के साथ मिलकर मारा. नगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद झगड़ा शांत हुआ था. जह वह घर पहुंची उसके बाद शाम करीब सात बजे उसका बेटे कन्हैया कुमार से उसकी बात हुआ.
उस वक्त कन्हैया अपने ममेरे भाई लालबाबू के साथ बेतिया में ही था. उनसे कमलावती ने तुरहुनिया से मारपीट होने की पुरी बात बता दी. कमलावती ने कहना है कि उसे पूरा विश्वास है उसका बेटा और भतीजा झगड़ा करने को लेकर पूछताछ करने महिलाओं के पास गये. जिसके बाद चारों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर दी.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.बता दें कि शुक्रवार को हजारी पशु मेला ग्राउंड में दो भाईयों की लाश पुलिस को मिली. दोनों की घारदार हथियार से गोद-गोद कर काफी क्रुरता से मार दिया गया था.