व्यवसायियों ने थाना पहुंच सुरक्षा की लगायी गुहार, कहा- बेखौफ चोरों ने वारदात को दिया अंजाम
Advertisement
बाजार समिति की आधा दर्जन दुकानों में चोरी, व्यवसायी सहमे
व्यवसायियों ने थाना पहुंच सुरक्षा की लगायी गुहार, कहा- बेखौफ चोरों ने वारदात को दिया अंजाम चोरों ने एक रात में समिति की आधा दर्जन दुकानों के ताला व जंजीर काटकर दिया घटना को अंजाम बेतिया : शहर के इंडस्ट्रीयल एरिया के पास बाजार समिति के आधा दर्जन दुकानों की ताला व जंजीर काटकर अज्ञात […]
चोरों ने एक रात में समिति की आधा दर्जन दुकानों के ताला व जंजीर काटकर दिया घटना को अंजाम
बेतिया : शहर के इंडस्ट्रीयल एरिया के पास बाजार समिति के आधा दर्जन दुकानों की ताला व जंजीर काटकर अज्ञात चोरों ने जमकर लूटपाट की और नगदी तथा सामान लेकर भागने में कामयाब रहे. घटना का खुलासा अगले दिन शनिवार की सुबह उस समय हुआ, जब लोगों ने दुकान केे ताले टूट देखे. इसे देख सभी भौचक रह गये. घटना के बाद से जहां बाजार समिति के व्यवसायी सहमे हुए हैं. वहीं लोगों में पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश है.
चोरी की घटना से डरे एक दर्जन दुकानदारों ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि मनुआपुल ओपी क्षेत्र के गुरवलिया निवासी मुरारी प्रसाद ने बताया है कि बाजार समिति में उनकी चावल की दुकान है.
जिसका ताला काट चोर गल्ला उठाकर दूसरी जगह ले गये. गल्ला तोड़कर उसमें रखे पांच हजार नगद चोरी कर लिया. मुरारी प्रसाद के बगल के दुकानदार अवध किशोर प्रसाद, रामबाबू साह जय प्रकाश राव की दुकानों में भी चोरियां हुई हैं. चोरों ने जयप्रकाश राव के दुकान की दीवार तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
मुफस्सिल पुलिस को दिए आवेदन में दुकानदार सचिन कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, अनिल कुमार, राजेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार, रविंद्र कुमार, बबलू जी, रामबाबू साह, जय प्रकाश राव आदि ने भी चोरी की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement