मझौलिया : खुटियां इंदू गांव में बालक की गला दबाकर हत्या मामले में उसके परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को मझौलिया ब्लॉक चौक को घंटों जामकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.
इधर पुलिस का कहना था कि मृत बालक के पिता बृजेश यादव के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया. लेकिन देर रात होने के चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. फिर उस शव को मझौलिया अस्पताल में चौकीदार की देखरेख में रखवा दिया गया.
इधर परिजनों का आरोप था कि शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए चौकीदार द्वारा शिथिलता बरती जा रही थी. इसको लेकर मृत बालक के परिजन ब्लॉक चौक को जाम कर पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पहुंचकर आक्रोशितो को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे.थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गयी है.