बेतिया : सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट निवासी मदन प्रसाद का पुत्र मिंटू कुमार चनपटिया से कार्य निपटा कर बुधवार की रात्रि बेतिया आ रहा था.
अचानक कुमारबाग के समीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.