बेतिया : शहर के कोतवाली चैक स्थित शांति कन्या विद्यालय के समीप दिनदहाड़े गोली मारकर मछली व्यवसाय मुन्ना साह की हत्या मामले में पुलिस ने फरार अभियुक्तों की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस घटनाक्रम में मुन्ना शाह के पिता जगनारायण शाह के बयान पर पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इनमें विक्की सिंह, पुनीत सर्राफ, सुमित सर्राफ व डीपीएस विद्यालय के निदेशक व संचालक संतोष सिंह शामिल थे.
Advertisement
फरार डीपीएस संचालक समेत दो आरोपितों की कुर्क होगी संपत्ति
बेतिया : शहर के कोतवाली चैक स्थित शांति कन्या विद्यालय के समीप दिनदहाड़े गोली मारकर मछली व्यवसाय मुन्ना साह की हत्या मामले में पुलिस ने फरार अभियुक्तों की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस घटनाक्रम में मुन्ना शाह के पिता जगनारायण शाह के बयान पर पुलिस ने चार नामजद आरोपितों […]
पुलिस ने इन चारों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की. लेकिन इसमें सफलता हासिल नहीं हुई. पुलिस ने मामले में आरोपितों के सहयोगियों से पूछताछ की और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. इधर पुलिस दबाव को देखते हुए पुनीत और विक्की ने न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया. इन दोनों ने 16 नवंबर को सरेंडर किया था.
इन्हें नगर थाने कि पुलिस ने बीस घंटे की रिमांड पर लिया है. और मामले में पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस एक बार फिर संतोष सिंह व सुमित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी. अगर पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली तो इसके बाद कुर्की जब्ती के लिए पुलिस आगे बढ़ेगी.
पुलिस ने संतोष सिंह व सुमित सर्राफ समेत चारों आरोपितों के लिए पहले ही इस्तेहार की अपील की थी. इस्तेहार की अपील के अगले दिन ही विक्की और पुनीत ने आत्मसमर्पण किया था. अब इस इस्तेहार की प्रक्रिया के बाद पुलिस अन्य दोनों आरोपितों की संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश का इंतजार कर रही है.
नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया के इस्तेहार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस दोनों आरोपिताें की संपत्ति को कुर्क करेगी. न्यायालय से इसके लिए अपील की गई है. आदेश मिलते ही दोनों आरोपितों की संपत्ति की कुर्की जब्ती की जाएगी.
बता दें कि 5 नवंबर को मुन्ना साह हाट सरैया स्थित अपने घर से परिजन का इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रहा था. इसी बीच पूर्व के विवाद को लेकर विक्की, पुनीत, सुमित व संतोष सिंह ने मिलकर पांच गोलियां मारी थीं. जिससे घटनास्थल पर मछली व्यवसाई मुन्ना साह की मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों का बड़ा हुजूम बवाल पर उतारू हो गया था.
उपद्रवियों की इस भीड़ ने शहर की दुकानें बंद कराई थी व पुलिस जीप के अलावा आरोपितों की गाड़ी को आग लगा दिया था. आरोपितों के घर पर तोड़फोड़ व आगजनी के बाद हुए बवाल के मामले में बैरिया थाना व नगर थाने में 30 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इन उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement