बेतिया : जमीन दिलाने के नाम पर 9 लाख 10 हजार रुपये ठगी करने के आरोप में कालीबाग तुरहाटोली निवासी शिक्षक राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ नगर के हनुमत नगर निवासी दलित युवक पवन कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उनका कहना है कि योगापट्टी प्रखंड में शक्षिक के पद पर कार्यरत राजेश कुमार प्रोपर्टी डिलर का भी काम करते हैं. उन्होंने नौ लाख 10 हजार रुपये की ठगी की है. पुलिस ने शिक्षक राजेश को शनिवार को मोहर्रम चौक के समीप से गिरफ्तार किया है. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि राजेश के विरुद्ध ठगी व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि यह पहला मौका नहीं है. राजेश पूर्व में भी ठगी के मामले में जेल जा चुके हैं.
पवन कुमार को राजेश ने पश्चिमी करगहिया में एक जमीन दिखा कर झासा दिया. पवन कुमार के फुफेरे भाई हरिलाल कुमार को जमीन खरीदनी थी. पवन ने हरिलाल को ले जाकर राजेश से बात करवा दी. इसके बाद राजेश ने पैसे लेकर भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की. पैसा वापस मांगने पर चेक दिया जो खाते में पैसा नहीं होने के कारण बाउंस हो गया.