31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली में फंसे एमजेके कॉलेज के प्राचार्य

बेतिया : संविदा के आधार करीब दो दर्जन कर्मियों की बहाली में एमजेके कॉलेज के प्राचार्य फंस गये हैं. बहाली में रिश्वतखोरी के मामले में राज भवन ने जांच का आदेश दिया है. राज्यपाल के अपर सचिव द्वारा डीएम डॉ. निलेश रामचन्द देवरे को पत्र भेज कर बहाली में रिश्वतखोरी की जांच का अनुरोध किया […]

बेतिया : संविदा के आधार करीब दो दर्जन कर्मियों की बहाली में एमजेके कॉलेज के प्राचार्य फंस गये हैं. बहाली में रिश्वतखोरी के मामले में राज भवन ने जांच का आदेश दिया है.

राज्यपाल के अपर सचिव द्वारा डीएम डॉ. निलेश रामचन्द देवरे को पत्र भेज कर बहाली में रिश्वतखोरी की जांच का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि पूर्व से आउट सोर्सिंग से तैनात करीब दो दर्जन कर्मियों की बीते माह सीधी बहाली कॉलेज प्रशासन द्वारा कर दी गयी है.
संविदा के आधार पर बहाल किये गये उक्त कॉलेज कर्मियों की नौकरी भविष्य में स्थायी कर देने का झांसा देकर मोटी रकम की उगाही कारोप शिव सेना के नगर अध्यक्ष ने लगाया है. शिवसेना के नगर प्रमुख विक्की मणि तिवारी के द्वारा बहाली रिश्वतखोरी के ब्यौरे को भी राजभवन ने डीएम को भेज कर जांच का अनुरोध किया है.
इधर नगर प्रमुख श्री तिवारी ने बताया कि एमजेके कॉलेज के प्राचार्य के अधीन संचालित बगहा डिग्री कॉलेज में भी रिश्वत के आधार पर करीब दो दर्जन बहाली तृतीय व चतुर्थ वर्ग के विभिन्न पदों पर की गयी है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की जांच में इसका भी खुलासा होगा. इधर एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरि नारायण ठाकुर ने बताया बहाली में भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी का आरोप राजनीति से प्रेरित व मनगढ़ंत है. जिलाधिकारी के स्तर से जांच में सत्य का उद्भेदन हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें