बेतिया : शहर के सागर पोखरा के समीप स्थित बिजली आपूर्ती विभाग के कार्यपालक अभियंता दिवाकर लाल के क्वाटर में मंगलवार की रात चोरी है गयी. चोरों ने क्वाटर के बरामदे का ग्रील तोड़कर पहले नाईट गार्ड सरैया ओझवलिया निवासी नाइट गार्ड मोती महतो को बंधक बनाया और क्वाटर में रखे आभूषण आदि की चोरी कर ली. घटना के समय कार्यपालक अभियंता अपने पूरे परिवार के साथ एक समारोह में शामिल होने गए थे.
Advertisement
गार्ड को बंधक बना कर की अभियंता के क्वार्टर में चोरी
बेतिया : शहर के सागर पोखरा के समीप स्थित बिजली आपूर्ती विभाग के कार्यपालक अभियंता दिवाकर लाल के क्वाटर में मंगलवार की रात चोरी है गयी. चोरों ने क्वाटर के बरामदे का ग्रील तोड़कर पहले नाईट गार्ड सरैया ओझवलिया निवासी नाइट गार्ड मोती महतो को बंधक बनाया और क्वाटर में रखे आभूषण आदि की चोरी […]
नाइट गार्ड ने बताया कि रात के करीब ढ़ाई बजे बरामदे का ग्रील तोड़कर बदमाश घर में घुसे थे. चोरी करने आये चार चोर अपना चेहरा कपड़े से ढ़के हुए थे. बदमाशों ने पहले उसे पकड़कर हाथ -पैर रस्सी से बांध दिया. आलमीरा खोलकर समान की चोरी की और फरार हो गये. उसने बताया कि चोरों के जाने के बाद वह किसी तरह रस्सी खोलाकर चिललाया व आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी.
घटना को लेकरकार्यपालक अभियंता ने बताया कि घर में रखे आभूषणों चोरी हुए हैं. इधर घटना के बाद बुधवार की सुबह नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
अवैध शराब बरामदगी मामले में होगी प्राथमिकी : मझौलिया. सरिसवा बाजार में अवैध शराब बरामदगी में पैरवीदार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि सरिसवा बाजार में अवैध शराब का धंधा पुलिस के नजरों से बचाकर खुलेआम चल रहा हैं. इस कारोबार में बाजार के अन्य लोगों की भी संलिप्तता उजागर हुई है. जिसकी पहचान कर ली गई है. उन्हें भी अविलंब गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement