7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारबाग रैक प्वाइंट पर दो गुट भिड़े, तीन जख्मी

बेतिया/चनपटिया : कुमारबाग स्थित रेलवे रैक प्वाइंट पर मालगाड़ी से माल उतारने को लेकर शुक्रवार की सुबह दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ. इस दौरान एक दूसरे पर पत्थर बरसाये गये. आरोप है कि दोनों गुटों की ओर से फायरिंग भी की गयी. इस दौरान तीन लोग घायल हो गये. इधर, बवाल की सूचना […]

बेतिया/चनपटिया : कुमारबाग स्थित रेलवे रैक प्वाइंट पर मालगाड़ी से माल उतारने को लेकर शुक्रवार की सुबह दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ. इस दौरान एक दूसरे पर पत्थर बरसाये गये. आरोप है कि दोनों गुटों की ओर से फायरिंग भी की गयी. इस दौरान तीन लोग घायल हो गये.

इधर, बवाल की सूचना पर एसडीएम विद्यानाथ पासवान, एसडीपीओ पंकज रावत व जीआरी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की. मौके से ठेकेदार व पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह समेत तीन को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने देर शाम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह बिल्टी धारक संजय मिश्र बेतिया से मजदूरों को लेकर कुमारबाग रैक प्वाइंट पर माल उतरवाने पहुंचे. इसके विरोध में आसपास के ग्रामीण पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह के नेतृत्व में इकठ्ठे हुए. दोनों ओर से हंगामे के बाद वर्चस्व साबित करने को लेकर गोलियां भी चली. मामला शांत नहीं होता देख हंगामा और बढ़ा.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. घटना में बानुछापर के चंद्रकिशोर झा, विकास झा, संजय झा घायल हो गये. घायलों का बाद में स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. इस बीच कुमारबाग ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हंगामा बढ़ता देख एसडीएम विद्यानाथ पासवान व एसडीपीओ पंकज रावत मौके पर पहुंचे.

इनके साथ चनपटिया अंचलाधिकारी, बीड़ीओ नगर, मुफस्सिल, योगापट्टी, नवलपुर, साठी, मनुआपुल, चनपटिया सहित करीब दर्जनभर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. झड़प व हंगामें को बढ़ता देख पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ओर से करीब 6 राउंड फायरिंग हुई थी.

पुलिस सुरक्षा के बीच बिल्टी धारक ने उतरवाया सामान. बवाल व हंगामे के बाद पुलिस सुरक्षा में बिल्टी धारक संजय मिश्र ने माल उतरवाया. ओपी प्रभारी राजीव कुमार रजक ने कहा कि किसी भी पक्ष की ओर से फायरिंग नहीं की गयी है. पत्थर ट्रेन से टकराने के कारण लोगों को गोली चलने का अंदेशा हुआ. किसी ने भी कोहरा होने के कारण गोली चलते नहीं देखा है. ओपी प्रभारी ने बताया कि संजय कुमार मिश्र को माल उतारने का ठेका दिया है. इसके पहले माल उतारने का ठेका प्रमोद सिंह को मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें