मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने किया शुभारंभ
Advertisement
योजना के क्रियान्वयन को सफल बनायें अधिकारी
मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने किया शुभारंभ बेतिया :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन- हरियाली योजना के तहत जिले में शनिवार को 692 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. ज्ञान भवन पटना से आयोजित समेकित कार्यक्रम के तहत वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन योजनाओं का शिलान्यास किया. […]
बेतिया :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन- हरियाली योजना के तहत जिले में शनिवार को 692 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. ज्ञान भवन पटना से आयोजित समेकित कार्यक्रम के तहत वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन योजनाओं का शिलान्यास किया. जबकि जिले में इस योजना के तहत नव जीर्णोद्धारित 24 कुंओं का उद्घाटन भी किया गया.
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बेबकास्टिंग के माध्यम से हुए कार्यक्रम के बाद सूबे के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने यहां पर आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न संकट से निबटने का महत्वपूर्ण अभियान है. उन्होंने योजना के क्रियान्वयन में लगे अधिकारियों को भी इमानदारी से कार्य को पूर्ण कराने का आह्वान किया. कहा कि पूरी ईमानदारी एवं तत्परता के साथ जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाये. इस अभियान को सफल करने के लिए सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों तथा आमलोगों की सहभागिता नितांत जरूरी है.
मौके पर नौतन विधायक नारायण प्रसाद, पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी के विशेष कार्यपदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद, डीआरडीए के निदेशक राजेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, मुखिया उमाकांत सिंह समेत जिले के विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
जगदीशपुर/गौनाहा/लौरिया. झखरा, पंचायत पकड़िया, पंचायत जमुनिया, मंगलपुर, गुदरिया, शिवराजपुर के पंचायत भवन में कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट हुआ. मौके पर झखरा मुखिया वीणा देवी, उप मुखिया अजमत अंसारी, पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, पंचायत सचिव राकेश पांडेय, कार्यपालक सहायक साबिर हुसैन, वार्ड सदस्य मुमताज आलम, नंदकिशोर राम, प्रेम शिला देवी, प्रभावती देवी, हीरालाल कुमार, आवास सहायक गजेंद्र कुमार, इब्राहिम मियां, जमुनिया पंचायत भवन में मुखिया बसंत प्रसाद, पकड़िया पंचायत भवन में मुखिया निर्मला देवी, जगदीशपुर पंचायत भवन में मुखिया सुनीता देवी, मंगलौर गुदरिया पंचायत भवन में मुखिया प्रभु साह, शिवराजपुर पंचायत भवन में मुखिया लालबाबू मिश्र अपने सभी सहयोगियों के साथ पंचायत सचिव सभी मौजूद थे.
गौनाहा. लाइव टेलीकास्ट के मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव, सीआई किशोर कुमार पासवान, जेएसएस अरविंद कुमार, प्रधान सहायक श्रीराम महतो, पंचायत सेवक मधुसूदन मांझी, पंचायत समिति सदस्य लोकनाथ यादव, वरीय प्रेरक बुदेश्वर कुमार आदि मौजूद थे.
लौरिया. रेफरल अस्पताल परिसर एवं प्रखंड परिसर में मनरेगा के तहत पनसोखा के पक्का निर्माण के तहत नवागत बीडीओ आलोक कुमार सिंह, अंचल अधिकारी संजय सिन्हा एवं स्थानीय मुखिया मंटु मिश्र एवं पीओ मो. जियाउद्दीन ने गड्ढा खोदकर निर्माण कार्य शुरू किया गया. वहीं चौदह हजार सात सौ सड़सठ रुपये लगभग के लागत से बनने है. वहीं मौके पर विभागीय कर्मचारी सहित अन्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement