बेतिया : शहर के समीप नुनिया डिह के एक घर से छापेमारी कर कालीबाग ओपी पुलिस ने 34 बोतल विदेशी व छह लीटर देशी शराब जब्त किया है. हालांकि शराब रखने के दो आरोपित फरार होने में सफल रहे. कालीबाग ओपी पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह नुनिया डिह में मोती महतो के घर छापेमारी की.
मोती महतो के घर से पुलिस को 34 बोतल विदेशी शराब व छह लीटर देशी शराब बरामद किया. हालांकि शराब रखने के दोनों आरोपित चोकट महतो व मोती महतो भागने में सफल रहे. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.