बेतिया : श्रीनगर थाना क्षेत्र के टांड टोला निवासी पैंसठ वर्षीय विश्वकली देवी की गोली मारकर हत्या मामले में नामजद मुख्य अभियुक्त हीरा बिन्द गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपित को एक देशी कट्टा व एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान एसपी जयंतकांत ने दी.
उन्होंने बताया कि मृतका के पुत्र के आवेदन पर श्रीनगर थाना में प्रथमिकी दर्ज की गयी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है. भगवानपुर दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार हीरा बिन्द के साथ-साथ मामले में चार अन्य नामजद आरोपित भी हैं. जो अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. एसपी ने बताया कि मामले को लेकर थानाध्यक्ष कार्रवाई में जुटे हुए हैं. जल्द ही अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में उन्होंने थानाध्यक्ष खालीद अख्तर व एएसआई राजेंद्र राम की अहम भूमिका रही है.
पिता-पुत्र विवाद में प्राथमिकी दर्ज : लौरिया. थाना क्षेत्र के मंगुराहा गांव में एक पिता ने पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया था. वह घायल अवस्था में बेतिया इलाजरत है. घायल पुत्र नेहीलाल महतो के बयान पर लौरिया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि मामले की सूक्ष्मता से जांच की जारी है.