चनपटिया :अनियमित बिजली व लो-वोल्टेज की समस्याओं से त्रस्त बनकट राईस मिल के ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि विभागीय लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी हुई है. शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
प्रदर्शन कर रहे शेषनाथ प्रसाद, सत्यनारायण राउत, रेखा देवी, लक्ष्मी देवी, गोपाल साह, मंटु कुमार पटेल, अनिल पटेल, जगरनाथ राउत, अवधेश कुमार, रमेश राम, राजेन्द्र प्रसाद आदि का कहना था कि गांव में 70 उपभोक्ता हैं. इनमें नौ उपभोक्ताओं के यहां ही थ्री फेज का तार लगा है. जबकि बाकी के यहां दो फेज ही है. ऐसे में एक फेज सीरीज रहने पर बल्ब, पंखा आदि नहीं चल पाता है. इस कारण बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य कार्य बाधित है और लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. इस संबंध में कनीय अभियंता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा.