11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाघ के खौफ से सहमे लोगों का दिन में घरों से निकलना मुश्किल

गौनाहा :गौनाहा प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीणों ने वन विभाग को आवेदन देकर बाघ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बीते रविवार को बाघ द्वारा भैंसा को मारने के बाद डरे सहमे ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह मंगुराहा वन क्षेत्राधिकारी सुनिल कुमार पांडेय को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई. ग्रामीण ने कहा है कि बाघ […]

गौनाहा :गौनाहा प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीणों ने वन विभाग को आवेदन देकर बाघ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बीते रविवार को बाघ द्वारा भैंसा को मारने के बाद डरे सहमे ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह मंगुराहा वन क्षेत्राधिकारी सुनिल कुमार पांडेय को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई.

ग्रामीण ने कहा है कि बाघ के खौफ से हम ग्रामीण इस कदर खौफजदा है कि रात तो रात दिन को भी अब घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. गांव के अगल-बगल खेतों में लगे गन्ने में बाघ की छिपे रहने की आशंका से छोटे बच्चे हमेशा सहमे रहते हैं. कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

आवेदन सौंपने वालों में इकबाली यादव दिवाकर यादव, बैजनाथ यादव, सुरेश यादव, हरेंद्र यादव, रंजीत कुमार, संदीप कुमार, रमेश प्रसाद आदि मुख्य रहे. ग्रामीणों ने वन क्षेत्र पदाधिकारी से बाघ द्वारा जख्मी किए गए भैंसे की मुआवजा देने की मांग भी की. बाघ के डर से छोटे बच्चे अब स्कूल जाने से डर रहे हैं. ग्रामीणों को खेत-खलिहान जाना, मवेशी चराना, अपने खेतों में काम करने जाना कठिन हो गया है. गांव में रात में थोड़ी देर के लिए यदि बिजली कट जाय तो लोग बाघ के डर से सहम जाते हैं.
आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि वन विभाग के अधिकारियों को सिर्फ जंगली बाघ व भालू आदि जानवरों की चिंता है, लेकिन गांव में बसे लोगों की सुरक्षा की तनिक भी परवाह नहीं है. इस घटना को लेकर समाजसेवी शेख मोबिन, योगेन्द्र यादव, मजहर खां, सच्चिदानंद चौबे, गुलाब जायसवाल, उदय जायसवाल, निर्मल शर्मा, केशव सिंह, शेख मुस्ताफा, ओम प्रकाश यादव, रुकुम नरायण आर्य, बृक्षा पासवान, निजामुद्दीन खान ने चिंता व्यक्त की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel