बेतिया : भीषण गर्मी लू के मद्देनजर जिले के सभी कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों में 29 जून तक छुट्टी रहेगी. जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने यह निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक इन स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा. जबकि इन विद्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्य संचालित होता रहेगा.
डीएम डॉ. देवरे ने बताया कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी लू के चलते विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं शिक्षक संघों द्वारा भी गर्मी के मद्देनजर विद्यालयों को बंद करने का आग्रह किया गया था. इसी के परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी सरकारी गैरसरकारी विद्यालयों पठन-पाठन का कार्य पूर्णतया 29 जून तक स्थगित रखने का आदेश जारी किया गया है.