19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल जल योजना में मैनाटांड़ प्रखंड फिसड्डी

पंचायती राज पदाधिकारी ने 22 जून तक सभी 3300 वार्डों में योजना शुरू करने के दिये निर्देश बेतिया : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल नल जल योजना की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया. समीक्षा में जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक […]

पंचायती राज पदाधिकारी ने 22 जून तक सभी 3300 वार्डों में योजना शुरू करने के दिये निर्देश

बेतिया : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल नल जल योजना की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया. समीक्षा में जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक सहायक एवं पंचायत सचिव मौजूद रहे. इस दौरान विशेष रूप से नल जल योजना की समीक्षा की गयी.
बैठक की जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी पंचायत राज पदाधिकारियों को आगामी 22 जून तक हर हाल में सभी वार्डों में नल जल योजना की शुरुआत कर देनी है.
यदि राशि की उपलब्धता के बावजूद किस वार्ड में योजना की शुरुआत नहीं की जाती है तो संबंधित वार्ड सदस्य एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सभी पंचायत सचिवों को हर हाल में सभी वार्डों को राशि उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दो माह के भीतर कार्य को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया.
डीपीआरओ ने बताया कि समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मैनाटांड़ के 47 वार्डों में क्रियान्वित नल जल योजना का कार्य किसी भी वार्ड में अभी पूर्ण नहीं हो पाया है. इसके लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्ट प्रतिवेदन की मांग की गयी. साथ ही दोषियों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है.
इसके लिए जो भी जिम्मेदार होंगे उनपर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. विदित हो कि जिले में 3300 वार्डों में नल जल योजना का क्रियान्वयन वार्ड क्रियान्वयन समिति को करना है. जिसमें से 2000 वार्डों में योजना पूर्व से ही क्रियान्वित की जा रही है. शेष बचे 1300 वार्डों में 22 जून तक योजना का क्रियान्वयन आरंभ कर देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें