बेतिया : लौरिया के पटहेरनी टोला में नींबू के पेड़ से टूटकर 8-10 नींबू के जमीन पर गिरे होने को ले हुए हिंसक झड़प में मनोज राम (25) को कतिपय तत्वों ने फरसा से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. इस मामले में मनोज राम की पत्नी मीरा देवी की पिटायी भी आरोपितों ने कर दी.
लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि मीरा देवी की शिकायत पर इसके गांव के गुड्डू राम, विकास राम, रंजीत राम, कौशल्या देवी, रंजू देवी तथा रेखा देवी को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में मीरा देवी ने बताया है कि उसके चापाकल के पास नींबू के पेड़ से 8-10 नींबू गिरे हुए थे. यह बात वह अपने पति से बता रही थी. तभी नामजद आरोपियों ने घातक हथियार से लैश होकर हमला बोल दिया, उसके पति को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
