12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बोले PM मोदी, झूठ और प्रपंच की राजनीति विपक्ष के लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया

बाल्मिकीनगर (बिहार) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस, राजद जैसे दलों के पास सिर्फ नाम और दाम का ‘विजन’ है, झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गयी है और खुद को ‘‘लोकतंत्र का नया महाराजा’ समझने वालों को जनता ने ठीक करने की ठान […]

बाल्मिकीनगर (बिहार) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस, राजद जैसे दलों के पास सिर्फ नाम और दाम का ‘विजन’ है, झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गयी है और खुद को ‘‘लोकतंत्र का नया महाराजा’ समझने वालों को जनता ने ठीक करने की ठान ली है.नरेंद्र मोदी ने कहा कि चार चरण के मतदान के बाद सारे ‘‘महामिलावटी’ दलों के झूठे दावों की पोल खुल गयी है. वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इन लोगों में जो अहंकार आया है, उसे बिहार के लोगों ने ठीक करने की ठान ली है. इसलिए ये हारे हुए लोग अब इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाल्मिकीनगर में राजग की एक रैली में कहा, ‘‘कांग्रेस हो, राजद हो, इनके पास सिर्फ नाम और दाम का ही विजन है. यही कारण है कि झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गयी है.’ पीएम मोदी ने कहा कि इनका (विपक्षी दलों) का इरादा बिहार की और देश की सेवा करने का नहीं है. ये खुद को सेवक नहीं बल्कि लोकतंत्र का नया महाराजा समझते हैं. कांग्रेस पर परोक्ष निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि हिंदुस्तान के खजाने पर किसी पंजे को मैं नहीं पड़ने दूंगा.’

पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास में ये पहला चुनाव है जब कांग्रेस कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस और उसके साथियों की ये स्थिति क्यों हुई है इसका सीधा जवाब है विश्वसनीयता का संकट. वंश और विरासत से आपको एक ‘कंपनी’ की कमान तो मिल सकती है, लेकिन चलाने के लिए विजन कहां से लाओगे. राजद सहित महागठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी मेहनत करके लालटेन को हटाया है. घर-घर में बिजली पहुंचायी है. वो आपको फिर से लालटेन युग की और ले जाना चाहते हैं, लेकिन नीतीश जी और उनकी टीम आपके घर में एलईडी बल्ब की दूधिया रोशनी पहुंचाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज में भेद पैदा करने के लिए ये (विपक्ष) बरसों से आरक्षण के नाम पर झूठ फैला रहे हैं. अटल जी की सरकार ने थारू समाज को उनका हक दिया था और वर्तमान एनडीए सरकार ने गरीब परिवारों को. हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10फीसदी आरक्षण दिया, वो भी किसी दूसरे का हक छीने बगैर. उन्होंने कहा कि विचार और विजन से दिवालिया हो चुके ये महामिलावटी लोग गरीब, आदिवासी और किसान के साथ धोखे का जो खेल खेलते हैं उससे सावधान होने की जरूरत है. ये ऐसे शातिर हैं कि फर्जी स्कीम भी वोट के लिए बेच देते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि हम देश की एकता के लिए काम करने वाले लोग हैं. जाति, पंथ और दल से भी बढ़कर हमारे लिए देश होता है. सत्ता इन लोगों के लिए अपने और अपने परिवार के लिए मेवा जुटाने का जरिया है. मेवा नहीं मिलना था इसलिए इन लोगों ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने में भी लगातार अड़ंगा लगाया था. कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अपनी हार के लिए जमीन तैयार करने का उनका ये तरीका है. आज स्थिति ये हो गयी है कि एक जमाने में जिस पार्टी का पूरे देश में परचम फहराता था, एकछत्र शासन था, पंचायत से लेकर संसद तक पूरे हिंदुस्तान में एक ही दल था उस पार्टी के अहंकार को जनता ने चूर-चूर कर दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों की स्वार्थी राजनीति से अलग एनडीए के लोगों के लिए सत्ता आपकी सेवा का माध्यम है. हमारी सरकार किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों, हर वर्ग के लिए व्यापक काम कर रही है. पीएम ने कहा कि ये ऐसे शातिर लोग है जो फर्जी स्कीम भी वोट के लिए बेच देते हैं. मत भूलिए जब 10 साल पहले कांग्रेस ने कर्ज माफी का ऐलान किया था, उस समय किसानों का कर्ज था 6 लाख करोड़ रुपये और इन्होंने माफ किया मात्र 52 हजार करोड़ रुपये. उन्होंने कहा कि उसमें भी बाद में जो कैग रिपोर्ट आयी, उससे पता चला की भारी संख्या में लोग ऐसे थे जो किसान थे ही नहीं और उन्हें पैसा बांट दिया गया.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस, राजद और उनके साथियों द्वारा कैसे इस धरती के साथ विश्वासघात किया गया, यहां के नौजवानों के साथ कैसे धोखा किया गया, बिहार के सपनों को कैसे तोड़ा गया, आप सब इसके गवाह हैं. बिहार के लोगों ने इन महामिलावटी लोगों की ताकत बढ़ने नहीं दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel