20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया मंडल कारा में छापा, कई मोबाइल व सिम बरामद

बेतिया : पुलिस-प्रशासन की लगातार छापेमारी के बावजूद मंडलकारा में मोबाइल की घंटियां बजनी बंद नहीं हो रही हैं. कारा प्रशासन की ओर से रसोई घर के पास की गयी छापेमारी में चार बंदियों के पास से मोबाइल व सिम बरामद किया गया है. एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि मंडलकारा के प्रभारी उपाधीक्षक […]

बेतिया : पुलिस-प्रशासन की लगातार छापेमारी के बावजूद मंडलकारा में मोबाइल की घंटियां बजनी बंद नहीं हो रही हैं. कारा प्रशासन की ओर से रसोई घर के पास की गयी छापेमारी में चार बंदियों के पास से मोबाइल व सिम बरामद किया गया है.
एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि मंडलकारा के प्रभारी उपाधीक्षक मिथलेश कुमार की शिकायत पर नगर थाने में चार बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मोबाइल के आईएमईआई नंबर व कॉल डिटेल्स के आधार पर छानबीन कर यह पता लगाया जा रहा है कि मोबाइलों का प्रयोग कौन से अपराधी कर रहे थे?
प्राथमिकी में शिकारपुर के प्रकाशनगर निवासी शंभू राम, धनरवा टोला निवासी रामधनी राम, बेतिया के कुर्मी टोला निवासी राजा कुमार, चौतरवा के मोती टोला निवासी नईमुल्लाह व लौरिया के बसवरिया देवराज निवासी नवाब आलम को अभियुक्त बनाया गया है.
पुलिस के अनुसार मंडलकारा के प्रभारी उपाधीक्षक मिथलेश कुमार को सूचना मिली कि मंडलकारा में शातिर अपराधियों के पास मोबाईल फोन मौजूद हैं. जेल में फोन की घंटियां सुनायी दे रही हैं. सूचना के आधार पर प्रभारी उपाधीक्षक ने छानबीन शुरू की. इस दौरान गृहरक्षक व कक्षपालों ने बुधवार की दोपहर नामजद अपराधियों के पास से मोबाइल व सिम बरामद किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel