बेतिया. शहर के पायोनियर कोचिंग के समीप बाइक सवार अपराधियों ने सागर पोखरा निवासी ललन प्रसाद से दो लाख रुपये लूट लिया. लूटकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी एमजेके कॉलेज की ओर फरार हो गये. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान घटना स्थल पर पहुंचे. अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि ललन प्रसाद भारतीय स्टेट बैंक से दो लाख की निकासी कर परिजनों के साथ बाइक से सागर पोखरा के लिए निकले. पायोनियर कोचिंग के पास पीछे से बाइक पर सवार अपराधियों ने ललन के हाथ से पैसे से भरा बैग छीन कर भाग िनकले. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी है.