अगवा. अपहृत बच्चे के पिता से फोन करा कर मांगी एक लाख रुपये की फिरौती
Advertisement
ट्यूशन पढ़ने गये दवा दुकानदार के बेटे का कमलनाथनगर से अपहरण
अगवा. अपहृत बच्चे के पिता से फोन करा कर मांगी एक लाख रुपये की फिरौती बेतिया : बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पहले छात्र को नशीला पदार्थ सूंघाकर दिनदहाड़े उसका अपहरण किया और फिर उसकी पिटाई करके पिता को फोन कर एक लाख रुपये के फिरौती की मांग कर डाली. मामला तुरंत पुलिस ने पहुंच […]
बेतिया : बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पहले छात्र को नशीला पदार्थ सूंघाकर दिनदहाड़े उसका अपहरण किया और फिर उसकी पिटाई करके पिता को फोन कर एक लाख रुपये के फिरौती की मांग कर डाली. मामला तुरंत पुलिस ने पहुंच जाने के चलते भारी दबिश व चौक-चौराहों पर चेकिंग को देखते हुए सभी ने देर रात अगवा छात्र को सुनसान रास्ते पर छोड़ फरार हो गये. मामला शहर के कलनाथनगर का है. घटना को लेकर परिजन काफी भयभीत हैं. पुलिस भी इस वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. कई संदिग्ध हिरासत में लिये गये हैं. जिनसे छात्र की पहचान कराई जा रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
अगवा छात्र शमश अली शहर के छावनी निवासी दवा दुकानदार शमसाद अली का 11 वर्षीय पुत्र है, जो शहर के संत रेमेजियस स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते एक नवंबर को शमस अली स्कूल से आने के बाद दिन के साढ़े तीन बजे कमलनाथनगर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. रास्ते में ब्यूटी पार्लर वाली गली में वह पहुंचा ही था
कि इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे पकड़ लिया. वह अभी शोर मचाता कि तभी सभी ने उसका मुंह नशीला पदार्थयुक्त रूमाल से दबाव लिया और बाइक पर बैठाकर फरार हो गये. बकौल शमस अली उसे जब होश आया तो वह बस स्टैंड के पीछे हजारी में पाया. जहां अपराधियों ने उसकी पिटाई की और हथियार दिखाकर डराया. सभी ने शमस अली के पास मौजूद मोबाइल नंबर 7301210554 से उसके पिता को फोन कराया और एक लाख की फिरौती पहुंचाने को कहा. भारी दबिश को देखते हुए अपराधी शमस को लेकर इधर-उधर छिपते रहे और फिर रात को द्वारदेवी चौक उतरवारी पोखरा के पास छोड़कर फरार हो गये. रात के 11 बजे शमस सहमा हुआ अपने घर पहुंचा और सारी जानकारी दी.
सहमा है पूरा परिवार, पुलिस जांच में जुटी : इस घटना को लेकर शमसाद अली का पूरा परिवार सहमा हुआ है. पिता शमसाद अली ने बताया कि डीएसपी संजय झा व कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष की वजह से उनका बेटा सही सलामत घर पहुंचा है. इधर, पुलिस छात्र शमस अली से भी पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement