बेतिया : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला में पिछले महीने एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोगों के आज गौनाहा थाने में तोड़फोड़ और पथराव किया. इसमें एक महिला सिपाही सहित छह लोग घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि आक्रोशित लोगों द्वारा थाना को पहुंचायी गयी क्षति का आंकलन किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि गत 28 सितंबर को स्वर्ण व्यवसायी अर्जुन सोनी (28) का शव गौनाहा रेलवे ढाला एवं पंडई पुल के बीच एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. स्थानीय लोगों ने गौनाहा थानाध्यक्ष रणवीर झा की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि शव मिलने पर पूर्व में वे घटना स्थल को सहोदरा थाना क्षेत्र में बताकर प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी करते रहे पर बाद में गौनाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है.