भजनों से गूंजीं सड़कें
Advertisement
पंज प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन
भजनों से गूंजीं सड़कें गुरुनानक जयंती से पहले शहर में भक्तिमय हुआ माहौल तीन लालटेन चौक स्थित गुरुद्वारा से निकला कीर्तन, पूरा शहर किया भ्रमण श्रद्धा भाव से सिख समुदाय के लोग हुए शामिल बेतिया : सतनाम सतनाम कह ओ मुंडेया…, आओ सिख सतगुरु के प्यारों, गाओ सच्ची वाणी… जैसे भजनों से बुधवार को शहर […]
गुरुनानक जयंती से पहले शहर में भक्तिमय हुआ माहौल
तीन लालटेन चौक स्थित गुरुद्वारा से निकला कीर्तन, पूरा शहर किया भ्रमण
श्रद्धा भाव से सिख समुदाय के लोग हुए शामिल
बेतिया : सतनाम सतनाम कह ओ मुंडेया…, आओ सिख सतगुरु के प्यारों, गाओ सच्ची वाणी… जैसे भजनों से बुधवार को शहर की सड़कें गूंज रही थी. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया़ वाहे गुरु के जयघोष लग रहे थे.
मौका था सिख समुदाय की ओर से गुरु जयंती से पूर्व शहर में निकाले गये नगर कीर्तन की़ इसमें पूरे श्रद्धा भाव से सिख समुदाय के लोग शामिल हुए़ गुरुनानक देव की जयंती के पूर्व आयोजित नगर कीर्तन में सिख समुदाय के लोगों की ओर से भक्ति की सरिता बहाई गयी.
ढोल-नगाडे़, गाजे-बाजे, झाल-करताल के साथ निकले नगर कीर्तन में सिख समुदाय की महिलाएं सफेद परिधान में हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई कर रही थी. उनके पीछे पंच प्यारे हाथों में नन्हें कटार तथा गुरूध्वज लेकर चल रहे थे. इन पंज प्यारों के पीछे वाहे गुरू सतनाम का उद्घोष कर रहे महिला पुरुष चल रहे थे.
गुरुद्वारे से निकला नगर कीर्तन तीन मूर्ति चौक, लाल बाजार, चर्च रोड़, तीन लालटेन चौक, जनता सिनेमा चौक, कविवर नेपाली चौक, पावर हाउस चौक होते हुए गुरुद्वारा पहुंचा. नगर कीर्तन में रीमा कौर, रविंदर कौर, गुरमीत कौर, रानी कौर, निर्मल अरोड़ा, रंजना अरोड़ा सहित अन्य शामिल रहें.
चार नवंबर को मनाया जायेगा प्रकाश पर्व
सिख समुदाय की ओर से चार नवंबर को प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. इस दिन गुरु नानक जयंती पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है़ गुरुद्वारा को सजाया जा रहा है़ सबद कीर्तन का भी आयोजन होगा. लंगर भी लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement